रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह चौक और मौलाना आजाद कॉलोनी के मुख्य गेट के बीच शनिवार को एक बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाइक सवार बाएं साइड से जा रहा था। सवारी उठाने के क्रम में ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ है।
मृतक की शिनाख्त विनित बारला के रुप में की गयी है। वह खूंटी के कर्रा निवासी मंगल बारला का पुत्र था। वह रांची के श्री राम इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था। इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। बस को जब्त कर लिया गया है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़िए………..
सीएम साय कल करेंगे तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, 400 विवाहित जोड़ो को देंगे आशीर्वाद