रांची : सुषमा बड़ाईक गोलीकांड के मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। शूटर नौ दिनों तक सुषमा बड़ाईक की रेकी कर रहे थे, वो कहां जाती है, किससे मिलती है। कब उस पर हमला किया जा सकता है इसकी पूरी जांच करने के बाद ही शूटरों ने सुषमा बड़ाईक पर हमला किया है।
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सुषमा बड़ाईक के शूटरों को लेकर कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने जांच में पाया है कि 5 दिसंबर से ही शूटर रांची में थे। शूटर मेन रोड के होटल में ठहरे थे। यही हत्या की पूरी प्लानिंग बनी है। इसके लिए शूटरों ने कई दिनों तक सुषमा बड़ाईक की रेकी की। होटल में पहुंचे और फर्जी आधार कार्ड के जरिये दो शूटर ने होटल में कमरा बुक किया।
पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
दो अन्य शूटर्स को अपने प्लान में इन्होंने शामिल किया। एसआईटी और क्यूआरटी ने होटल से अपराधियों का सीसीटीवी से फुटेज जब्त कर लिया है। दोनों शूटर होटल में आते-जाते दिख रहे हैं। इन दोनों के साथ मिलने वालों की भी तस्वीरें भी पुलिस के हाथ लग गयी हैं। पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है। पुलिस शहर भर में तस्वीरें दिखाकर अपराधियों का पता लगा रही है।
सुषमा की हर गतिविधि पर भी अपराधियों की नजर
पुलिस ने जांच में पाया है कि इस शुटआउट में तीन से ज्यादा लोग शामिल थे। घटना के दिन एक से दो अपराधी शूटरों को सुषमा की पल-पल की खबर दे रहे थे। पुलिस को सुषमा की जानकारी देने वालों का भी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है।
सहजानंद चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने सुषमा को 13 दिसंबर को गोली मारी थी। उस वक्त वह हाईकोर्ट में गवाही के लिए जा रही थी। सुषमा को दो गोली लगी थी। उसका इलाज मेडिका पर चल रहा है। अब भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुषमा बड़ाईक के भाई औऱ बहन ने कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है।