बलरामपुर (Big Action By Forest Department)। वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई है। वर्षों से वन भूमि पर कब्जा कर खेती करने वाले ग्रामीणों पर वन विभाग ने नकेल कसी है। वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाई। जिसके तहत जिले के ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर पहुंचकर लगभग 100 एकड़ जमीन से कब्जा मुक्त कराते हुए पौधारोपण करवाया गया।
Big Action By Forest Department: 6 परिवार का 100 एकड़ की वन भूमि में कब्जा
दरअसल रामानुजगंज सर्किल रेंज के ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर के आरागाही बीट में शनिवार को वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गांव में कई दशकों से 100 एकड़ की जमीन पर ग्रामीण वन भूमि में अवैध कब्जा कर खेती करते थे। जिसमें धान और मक्के की फसल उगाते थे। (Big Action By Forest Department) गांव के 6 परिवारों का इस 100 एकड़ की जमीन पर कब्जा था। जिसपर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करवा कर पौधारोपण करवाया।
कार्रवाई से पहले हुई थी ग्रामीणों संग बैठक: पुलिस सूत्रों की माने तो, कार्रवाई से पहले ग्रामीणों के साथ बैठक हुई थी। जिसमें उनको समझाया गया था कि यह वन विभाग की जमीन है इसे जल्द से जल्द कब्जा मुक्त किया जाए। (Big Action By Forest Department) अन्यथा हम कार्रवाई करेंगे। समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने वन विभाग की एक न सुनी। जिसके बाद वन विभाग और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए वन भूमि को कब्जा मुक्त करवाया और पौधारोपण भी किया गया।
चार दशक पहले आए थे: इस मामले में पीड़ित ने ऑफबीट न्यूज को बताया कि, हम और मेरी मां 1985 में कनकपुर से पुरुषोत्तमपुर में आए थे। शादी भी यहीं हुआ। यहीं पर रहकर खेती-बाड़ी करते थे। कब्जे को लेकर दो बार जेल भी जा चुके है। (Big Action By Forest Department) पहली बार 1992 में और दूसरी बार 2017 में। कई दशकों से मेरा यहां निवास है। इस बार वन विभाग ने कब्जे में लेकर पौधा लगा दिया है। मेरा खसरा नंबर 1.62, 3, 0.44, 5, 0.36 है। -अमरनाथ यादव, पीड़ित।
आरागही बीट के ग्राम पुरुषोत्तमपुर के परसा पारा में पी 3421 में यहां के कुछ ग्रामीण अतिक्रमण किए हुए थे। वन मंडलाधिकारी बलरामपुर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में इस 100 एकड़ की जमीन को ग्रामीण अतिकमित किए हुए थे। उन्हे बेदखल करके वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण में मिश्रित प्रजाति के पौधे लगाए गए है। – डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी, रामानुजगंज।