बलरामपुर। मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में नवपदस्त कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने बलरामपुर जिले के कलेक्टर का पदभार संभाला। इससे पूर्व कटारा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक के पद पर कार्यरत थे।
आपको बता दें, कटारा 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर है। कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा का बलरामपुर पहुंचने पर नवीन विश्राम गृह में अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कटारा बलरामपुर जिले के 12वें कलेक्टर बने।
पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आरएन पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद गुप्ता, इंदिरा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ आनंद राम नेताम, जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…..