रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: कन्हर नदी सूखने लगा है. इस कन्हर नदी से कई लोग आश्रित है. कन्हर कई लोगों की प्यास बुझाता है. लेकिन जल संसाधन विभाग की लापरवाही ने आग में घी डालने का काम कर रही है. एनीकट में लीकेज के कारण पानी तेजी से सुख रहा है. पिछले दिनों हमारे प्रतिनिधि ने इस मामले को उठाया था. जिसमें रामानुजगंज के अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह विभाग को पत्र लिखकर सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए एनीकट के लिक हुए पानी को रोकने के लिए जल्द से जल्द सुधार करने की बात कही थी, परंतु जल संसाधन विभाग के लापरवाह अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी और सामान्य प्रशासन की भी अनदेखी की. छत्तीसगढ़ शासन ने इस एनीकट का निर्माण इसलिए कराया था कि क्षेत्र के लोगों को पूरा वर्ष पानी मिलता रहे. मगर हमारे अधिकारी तो शासन की मंशा पर भी पानी फेर रहे हैं. वह पानी दे तो नहीं सकते मगर पानी बर्बाद जरूर कर सकते हैं. यह विभाग जल ही जीवन है का नारा देती है और खुद ही इस पर अमल नहीं करते. ऐसे में भला आम जनता कहां जाएं.
सूखने लगा है जल स्रोत
रामानुजगंज के कनहर नदी का जल स्रोत पूरी तरीके से सूखने के कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को यह चिंता सताने लगी है कि जो पशु-पक्षी कन्हर नदी के जल पर निर्भर करते थे, इस भीषण गर्मी में उन्हें जल कहां से प्राप्त होगा. ऐसे तो पशु-पक्षी और जंगली जानवर प्यासे ही मर जाएंगे. आखिर इसका जिम्मेवार कौन होगा.
महीनों पहले पत्र लिखा था, एक बार पुनः बात करता हूं : गौतम सिंह
इस संबंध जब जनप्रिय अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने महीनों पहले तो पत्र लिखा था, मगर एक बार फिर से बात करता हूं कि आखिरकार उन्होंने अभी तक लीकेज बंद क्यों नहीं कराई.
नगर पंचायत ने बना रखा है स्वच्छता का पहरेदार
कन्हर नदी के दोनों छोर पर नगर पंचायत ने स्वच्छता का पहरेदार बैठा रखा है. जो कनहर नदी को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. स्वच्छता दीदी किरण पासवान ने बताया कि नगर पंचायत में मुझे और सीता देवी को कनहर नदी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी दी है और हम लोग अपना कर्तव्य इमानदारी से निभाने का प्रयास कर रहे हैं. आगे उन्होंने बताया कि जो लोग कनहर नदी को दूषित करते हैं उन्हें तो पहले रोका जाता है और अगर नहीं मानते तो हम फाइन काटते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास पैसा नहीं होता ऐसी स्थिति में उनसे स्वच्छता का संकल्प लिया जाता है और माफी मंगवाई जाती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे में हमलोग पुलिस बल की सहायता लेते हैं. रामानुजगंज की पुलिस बहुत अच्छी है एक फोन करने पर तुरंत ही हमारी सहायता के लिए पहुंच जाती हैं. जिससे हमलोग तो सुरक्षित हैं. नगर पंचायत एवं पुलिस भी स्वच्छता बनाए रखने में हमलोगों का भरपूर सहयोग करती है. शिव मंदिर घाट पर मेरी ड्यूटी होती है. राम मंदिर घाट पर सीता देवी की ड्यूटी होती है और हमलोग शिव मंदिर से राम मंदिर तक चहलकदमी करते रहते हैं कि कोई कन्हर नदी के तट को गंदा ना करें.
ये भी पढ़िए…..
Bihar: भीम आर्मी लीडर की हत्या के बाद फिर बवाल, तनाव का माहौल