बलरामपुर। गुरुवार को कोतवाली थाना हाजत में हुए स्वास्थ्यकर्मी की मौत पर अब राजनीति शुरू हो गई है। आज छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बलरामपुर आ रहें है। यहां मृतक के परिजन से मिलेंगे और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलेंगे।
आपको बता दें, बीते शनिवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज मृतक के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने परिजनों से पूरी घटनाक्रम को समझा और मीडिया से वार्ता के दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था। (Balrampur Violence) उन्होंने पुलिस प्रशासन पर हत्या का आरोपी भी लगाया था।
Balrampur Violence: पांच लाख रुपए मुआवजा राशि का ऐलान
स्वास्थ्यकर्मी की मौत मामले में राजनीति शुरू हो गई पीसीसी चीफ दीपक बैज के लौटने के बाद कृषि मंत्री रामविचार नेताम परिजनों से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने 50 हजार रुपए तात्कालिक सहायता राशि परिजनों को दिए और पांच लाख रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान भी किए। (Balrampur Violence) वहीं मृतक के बच्चे को पढ़ाई लिखाई का भी खर्च वहन करने का जिम्मा लिया।
ये भी पढ़िए………