बलरामपुर, अनिल गुप्ता। युवक कांग्रेस के द्वारा रामानुजगंज विधानसभा में चार दिवसीय चले भारत जोड़ो पदयात्रा का समापन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया. भारत माता चौक के समीप आम सभा विधायक बृहस्पत सिंह की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर बृहस्पत सिंह ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्थानीय युवक कांग्रेस के नेताओं के द्वारा आयोजित भारत जोड़ों यात्रा की भी सराहना की. 4 दिन तक चली भारत जोड़ो पदयात्रा 50 किलोमीटर से अधिक चली.
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नीति विभाजनकारी है जिसके खिलाफ पूरे भारत को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की गई. कांग्रेस के हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा इसी विभाजनकारी नीति के विरुद्ध भारत जोड़ो यात्रा किया गया. जिसका स्वागत पूरे भारत के लोगों ने किया. युवा कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से देश में नफरत की राजनीति चल रही है उससे देश के युवा समझ चुके हैं आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे.
युवक कांग्रेस के महासचिव राहुल जीत सिंह ने कहां कि रामानुजगंज विधानसभा में 16 जून से डोरा, कोचली से भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई, जो बलरामपुर के तातापानी से आरागाही एवं रामानुजगंज में करीब 50 किलोमीटर की यात्रा तय किया गया. इस दौरान व्यापक जनसमर्थन स्थानीय लोगों का मिला. भारत जोड़ो यात्रा का समापन राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आम सभा कर एवं केक काटकर किया गया. राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा का समापन कार्यक्रम को पार्षद अशोक जयसवाल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास दुबे, मितगई सरपंच प्रेमसागर सिंह ने भी संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की.
इस दौरान अरुण अग्रवाल, व्यास मुनि यादव एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह हैप्पी, डॉ अमरेश सिंह, वेद प्रकाश तिवारी मंगलेश प्रजापति, आयुष सोनी इंतखाब अंसारी रमेश यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित है.
ये भी पढ़िए…..