बलरामपुर, अनिल गुप्ता। अविभाजित सरगुजा के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पुष्पा रामविचार नेताम ने हाईस्कूल सनवाल में अध्ययनरत छात्राओं की मांग पर त्वरित पहल करते हुए पानी कि किल्लत से निजात दिलाई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम की धर्मपत्नी जो अविभाजित सरगुजा जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है एवं वर्तमान में बलरामपुर जिले की क्षेत्र क्रमांक 06 कोगवार क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य है। नेताम इन दिनों अपने गृहग्राम सनवाल दौरे पर थी इसी दौरान पीने के पानी की किल्लत से जूझ रही कन्या हाईस्कूल सनवाल के छात्राओं ने पुष्पा रामविचार नेताम से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए हैंड पंप खनन करने के लिए आग्रह की।
छात्राओं की मांग पर त्वरित पहल करते हुए पुष्पा नेताम ने तत्काल बोरवेल मशीन मंगाकर कन्या हाईस्कूल में हैंडपम्प खनन कराकर छात्राओं की मांग पूरी की गई तथा स्कूल में हो रहे पानी की किल्लत से निजात दिलाई। पुष्पा रामविचार नेताम की इस त्वरित पहल से कन्या हाईस्कूल के छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ने लगी उन सभी नेताम का धन्यवाद ज्ञापित किया।