रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: जो होता है अच्छे के लिए होता है। इस बात का उदाहरण अब देखने को मिला। विगत कई वर्षों से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बाहर से आए हुए किसानों की भीड़ लगी रहती थी। प्रतिदिन लगभग 400 से 500 किसान बैंक में सुबह 5:00 बजे से ही लंबी कतार में खड़े रहते थे परंतु कुछ दिन पहले हुए एक घटना ने बैंक का सारा मंजर ही बदल दिया था।
आज जब रामानुजगंज के केंद्रीय सहकारी बैंक जाकर देखा गया तो वहां पर कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रतिनिधि केंद्रीय सहकारी बैंक के राहुल दत्त सिंह टेबल कुर्सी लगाएं ग्रामीणों का और किसान भाइयों का निकासी पर्ची भर रहे थे। इस संबंध में जब उनसे पूछा गया कि आप यहां क्या कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि जिला बलरामपुर रामानुजगंज के संवेदनशील विधायक ने किसानों की सहायता के लिए मुझे प्रतिनिधि बनाकर नियुक्त किया है और इसी वजह से मैं उनका आभारी हूं की दूर-दूर से आए हुए किसानों का कुछ मदद कर पा रहा हूं। कितने किसान अनपढ़ होते हैं और वह निकासी पर्ची नहीं भर पाते साथ ही साथ बैंक कर्मियों का व्यवहार भी पहले ठीक नहीं था अब मैं जब से बैठा हूं बैंक कर्मी भी किसानों की सहायता कर रहा है। कोई किसान किसी दूसरे किसान का चेक लेकर चले आते हैं। उसके लिए हम लोगों ने मिलकर यह व्यवस्था किए है कि वह पैसा आरटीजीएस के माध्यम से किसान के खाते में अन्य बैंक में चला जाए और वह अपना पैसा कहीं से भी निकाल ले जहां उनका खाता है।
खुश नजर आए किसान
विधायक बृहस्पति सिंह ने जो प्रतिनिधि नियुक्त किया है वह अपना धर्म और कर्तव्य अच्छी तरीके से निभा रहे हैं यह देखकर किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है और वह खुश है कि चलो दलालों से पीछा छूटा। इसके साथ ही विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था भी कर दी है जो किसान भूखे प्यासे खड़ा रहता था आज उसे घड़े का ठंडा पानी भी पीने को मिल रहा है।