बलरामपुर। बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रहीं है। एसपी वैभव बेंकर एवं एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में 13 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 07 प्रकरण न्यायालय को पेश किया गया। जिसमें न्यायालय के द्वारा 1 लाख 5 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया एवं 06 प्रकरण पेश करने हेतु शेष है।
आपको बता दें, जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर यातायात एवं पुलिस विभाग के द्वारा लगातार चलानी कार्रवाई की जा रहीं है। जिले के एसपी वैभव बेंकर ने स्कूल एवं कॉलेज के स्टूडेंट्स सहित आम जन को यातायात नियमों संकेत संबंधित जानकारी दी।
उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने संबंधी जानकारी दी। साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शीघ्र ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने का पहल करने की अपील की।
ये भी पढ़िए…..