
बलरामपुर। Balrampur Dense Fog ने जिले को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बीते दो से तीन दिनों से सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया हुआ है। मंगलवार सुबह भी हालात जस के तस रहे। दृश्यता इतनी कम हो गई कि सड़क किनारे खड़े वाहन तक धुंध में लिपटे नजर आए। सोमवार को स्थिति सबसे गंभीर रही, जब दिनभर सूर्य के दर्शन तक नहीं हो सके।
Balrampur Dense Fog: दृश्यता शून्य, ठंड में तेज गिरावट
सोमवार को Balrampur Dense Fog पूरे दिन जिले पर छाया रहा। सूरज बादलों और कोहरे की मोटी चादर के पीछे छिपा रहा, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। सुबह से शाम तक ठंड का असर बना रहा और आम जनजीवन सुस्त पड़ गया।
Balrampur Dense Fog से सड़कों पर पसरा सन्नाटा
घने कोहरे के कारण मुख्य सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर सड़क किनारे खड़े वाहन पूरी तरह Balrampur Dense Fog में ढके नजर आए।

सुबह-शाम बढ़ा खतरा, दुर्घटनाओं की आशंका
Balrampur Dense Fog खासकर सुबह और शाम के समय दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहा है। कोहरे की वजह से अचानक सामने आने वाले वाहनों और राहगीरों को देख पाना मुश्किल हो रहा है, जिससे सड़क हादसों की आशंका बनी हुई है।

3 दिन तक सूर्य के दर्शन नहीं, ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को इतना घना रहा कि दिनभर सूर्य दिखाई ही नहीं दिया। ठंड का असर इतना तेज रहा कि खुले इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव, गर्म कपड़े और घरों में दुबके रहने को मजबूर नजर आए।

Balrampur Dense Fog का स्वास्थ्य पर असर
लगातार बढ़ती ठंड और नमी के कारण बुजुर्गों और बच्चों में सर्दी, खांसी और जुकाम की शिकायतें बढ़ने लगी हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि Balrampur Dense Fog अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है, ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है।

प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि Balrampur Dense Fog के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। वाहन चलाते समय फॉग लाइट व हेडलाइट का प्रयोग करें और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम रखें।
ये भी पढ़िए…………
