रांची। रांची के अनगड़ा प्रखंड के गोंदलीपोखर स्थित रुचि ज्वेलर्स से शुक्रवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार अपराधियों ने गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से बाजार में सनसनी फैल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दुकान मालिक शेखर सोनी ने बताया कि वे सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से गहनों से भरा बैग लेकर दुकान पहुंचे। पूजा करते समय अचानक एक युवक दुकान में घुसा और बैग लेकर भाग गया। दूसरा अपराधी दुकान के बाहर बाइक पर इंतजार कर रहा था। दोनों अपराधी जल्दी ही मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि बैग में लाखों रुपये के गहने थे। अनगड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सिली पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनुज ने बताया कि यह लूट नहीं है, बल्कि अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी की घटना है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गहनों की कुल कीमत की जानकारी अभी दुकान मालिक ने नहीं दी है।
ये भी पढ़िए……….
झारखंड शराब घोटाला मामले में पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित कुमार से एसीबी कार्यालय में पूछताछ

