बलरामपुर। शनिवार को बलरामपुर जिले के विजयनगर में गोपाष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में जिले के दूर दूर से यादव समाज के लोग पहुंचे। इस पूरे कार्यक्रम में गाजीपुर से आए पुरोहित का मंत्र उच्चारण से अग्नि प्रज्वलित और बच्चे का खौलते हुए दूध से स्नान करना सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल आज गोपाष्टमी के अवसर पर विजयनगर के पिपरादामर में पूजा अर्चना की गई। मान्यता है कि दीवाली के बाद पड़ने वाली इस अष्टमी पर भगवान कृष्ण पहली बार गायों को चराने गए थे, जिससे यह पर्व गौधन की पूजा के रूप में मनाया जाता है।
मंत्र उच्चारण से किया अग्नि प्रज्वलित
विजयनगर के पिपरादामर में हवन के साथ-साथ गौधन को हरा चारा और गुड़ का भोग लगाया गया। दूर-दूर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले से पहुंचे सुरेन्द्र महराज ने मंत्र उच्चारण से अग्नि प्रज्वलित की। इससे भी हैरान करने वाली बात थी कि एक छोटे से बालक ने खौलते हुए दूध से स्नान किया। इस खतरनाक कारनामे के बाद बच्चे के शरीर पर न ही कोई जलने की निशानी है और न ही उससे कोई परेशानी। बच्चे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, उसे खौलता हुआ दूध भी ज्यादा गर्म नहीं लगा, वह हल्का गर्म था।
पहलवानों ने दिखाई हैरतअंगेज करतब
गर्म दूध स्नान के बाद गाजीपुर जिले से आए पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब से समां बांधा। पहलवानों ने टेंट से भी ऊपर रस्सी को उछल कूद करते छू लिया जबकि एक पहलवान ने दो तीन पहलवानों के एक साथ बाहों में पकड़कर मैदान का चक्कर लगा दिया जिसकी लोगों ने जमकर सराहना करते हुए पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़िए…………….
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में टाइगर का फुट प्रिंट मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने लोगों से की अपील