बलरामपुर, अनिल गुप्ता। सोमवार को ग्राम बसंतपुर में रौनियार समाज का बैठक डॉक्टर बलराम प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें रौनियार समाज के लोग उपस्थित हुए एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण प्रसाद गुप्ता को उनके जन्मदिन पर सामूहिक रूप से समाज के द्वारा बधाई दी गई तथा अन्य विभिन्न एजेंडा पर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया।
डॉक्टर बलराम प्रसाद गुप्ता ने कहां कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के सम्माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता को मेरी ओर से तथा रौनियार ग्रामसभा ईकाई की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आगे उन्होंने कहा अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समाज के इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर देखने को मिला जिससे भारत वर्ष के रौनियार बहुल राज्यों के हमारे स्वजातीय भाईयों एवं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं श्रवण को अपना नेता (अध्यक्ष) चुना। समाज को नेतृत्व करने का यह स्वर्णिम अवसर आपको प्राप्त हुआ है, यह आपके लिए एवं हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु को प्राप्त करें।आपके नेतृत्व मे समाजिक संगठन मजबूत बने, विकसित हो, नयी ऊचाई एवं नयी पहचान स्थापित करें।