हजारीबाग : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संगठनों के परिसंघ की हजारीबाग जिलाध्यक्ष रूचि कुजूर के झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य बनने पर परिसंघ की ओर से नागरिक अभिनंदन स्वागत किया गया. हजारीबाग परिसदन में सोमवार को आयोजित समारोह में परिसंघ के काफी संख्या में सदस्यों ने उपस्थित होकर रूचि कुजूर को सम्मानित किया. इस अवसर पर परिसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बालगोविन्द राम, बालेश्वर रजक, अमरेंद्र रजक, महादेव रजक, राष्ट्रपति पदक विजेता डॉ बालेश्वर राम, अर्जुन रजक, प्रो जयप्रकाश रजक आदि ने अपनी बातें रखीं. वक्ताओं ने कहा कि यह हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि परिसंघ की महिला सदस्य झारखंड सरकार में जिम्मेदार पद पर मनोनीत हुई हैं. इनके पद पर रहने पर जरूरतमंदों को मदद मिलेगी.
रूचि कुजूर ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग से संबंधित समस्याओं का निदान होगा. बच्चे हमारी वर्तमान पीढ़ी हैं. बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे, तो आने वाली पीढ़ी भी खुशहाल होगी. आज की वर्तमान पीढ़ी को शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य है, तभी समाज में परिवर्तन ला सकते हैं. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से महादेव रजक को हजारीबाग जिला परिसंघ का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।.अर्जुन राम ने मनमोहक अंदाज में गायन प्रस्तुत किया, जिससे सभी आगंतुक भावविभोर हो उठे. मंच संचालन राजेश्वर राम ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप कुमार रजक, गणेश कुमार रजक, राजकुमार रजक, कामेश्वर दास, अमरेंद्र रजक, सुंदर राम, श्यामलाल राम, बालेश्वर राम, विजय रजक, सुनील रजक, धरमेश्वर राम रजक, महेश रजक आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़िए…..
डीएवी में एकीकृत भुगतान प्रणाली ओरिएंटेशन प्रोग्राम विषय पर सेमिनार