नई दिल्ली : नोएडा पुलिस और साइबर सेल ने एक नाइजीरियन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नकली पासपोर्ट जब्त हुआ है। जांच के दौरान पुलिस को इस गिरोह के सदस्यों के पास से 13 लाख के नकली अमेरिकी डॉलर और 10,500 पाउंड बरामद किए हैं। पुलिस इनसे से पूछताछ कर रही हैं कि वो ऐश्वर्या राय के जाली पासपोर्ट को आखिर किस काम में लाते थे।
गिरोह ने दवा के नाम पर लोगों से की लाखों की ठगी
पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर महंगे दामों पर जड़ी-बूटियां देने का झांसा देते थे। ये नाइजीरियन गिरोह लंबे से मेट्रोमोनियल साइट और डेटिंग एप्स के जरिए लोगों को लगातार निशाना बना रहा था। इसके अलावा अपराधियों ने सेना से रिटायर्ड कर्नल के साथ भी करीब 1.81 करोड़ रुपए की ठगी की थी। जिसके बाद कर्नल ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई थी, तभी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।
ग्रेटर नोए़डा में गिरफ्तार हुए आरोपी
पुलिस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने मीडिया को बताया कि नाइजीरियन अपराधियों ने अपनी पहचान ईक उफेरेमुकेवे, एडविन कॉलिंस और ओकोलोई डेमियन बताई है। तीनों को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह एबॉट फार्मास्युटिकल्स कंपनी समेत अन्य कंपनियों के मालिक बनकर लोगों से लाखों रुपए लूट रहे थे।
डेटिंग ऐप और मेट्रोमिलनियल साइट के जरिए बनाते थे निशाना
पुलिस ने आगे बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधियों के पास वीजा और पासपोर्ट भी नहीं थे। ऐश्वर्या के पास्टपोर्ट के अलावा तीनों सदस्यों के पास से छह फोन, ग्यारा सिम और लैपटॉप पेन ड्राइव और 3 कार बरामद हुई हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि एक्ट्रेस के पासपोर्ट के जरिए इन शातिर ठगों ने कौन-कौन से अपराध को अंजाम दिया है।