हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में इंटरनल क्वालिटी एसस्युरेंस सेल (आईक्यूएसी) की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एक दिसंबर को यहां विवेकानंद सभागार में शुरू हो गया। बतौर मुख्य अतिथि आईसेक्ट यूनिवर्सिटी हजारीबाग के कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार नायक ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : द फ्यूचर ऑफ लर्निंग’ विषय पर अपने वक्तव्य में कहा कि मानवीय क्षमता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बहुत बड़ी चुनौती है।
हालांकि यह मशीन कभी भी शिक्षक का स्थान नहीं ले सकती। एआई वही निर्देश दे सकता है, जितना कि उसे बनानेवाले मानव ने उसकी मेमोरी में सामग्रियां डाली हैं। यह काफी तीव्र गति से काम करता है और हर क्षेत्र में इसका सदुपयोग हमें सहयोग प्रदान करता है।
उन्होंने इसके दुरुपयोग से होने वाले दुष्परिणाम से भी अवगत कराया और उससे बचने की सलाह दी। एआई के सदुपयोग और दुरुपयोग पर चर्चा करते हुए बतौर मुख्य वक्ता डॉ निर्विकार कटियार, निदेशक, इंजीनियरिंग कॉलेज कानपुर सह पूर्व वीसी ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरू, राजस्थान ने कहा कि मशीन के रूप में इंसान का एक विकल्प तैयार किया जा रहा है, जो एआई है। उन्होंने आई रेज, मेटा साइंस, रामायण में इस्तेमाल होनेवाले बाण, पुष्पक विमान आदि को एआई का उदाहरण बताया।
आधुनिकतम तकनीक सोहरा के बारे में बताया कि यह एआई का टूल है, जो किसी भी प्रकार का डिजाइन तैयार करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में हमें किस मकसद और किस दिशा में एआई का सदपुयोग हो, चर्चा इस पर होनी चाहिए।
डॉ. रवींद्र प्रकाश किरण, प्राचार्य, एक्जोल्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने कहा कि एआई ने पूरे विश्व के हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है। यह बदलाव का वक्त है, जिससे कई चीजें हासिल हो सकती हैं। जिसमें स्किल है, एआई से उन्हें कोई खतरा नहीं है। (Offbeat News) इसकी खूबियों को ग्रहण करें, न कि इसकी खामियों को। राष्ट्रीय सेमिनार में सोशल रिसर्च फाउंडेशन कानपुर के सचिव डॉ राजीव मिश्रा और चितरपुर कॉलेज चितरपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ उत्तम कुमार ने भी एआई के सदुपयोग और दुरुपयोग से होनेवाले लाभ व नुकसान पर अपने विचार रखे।
इससे पहले अतिथियों ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : द फ्यूचर ऑफ लर्निंग’ विषय पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। वहीं उज्ज्वल भारत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजय सिंह, गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव मिथिलेश मिश्र ने बुके, शॉल व उपहार भेंटकर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
उपाध्यक्ष ने विषय प्रवेश और सचिव ने अतिथि परिचय कराया। सभी अतिथियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर नेशनल सेमिनार का शुभारंभ किया। प्रशिक्षुओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों का स्वागत किया। (Offbeat News) मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि, आईक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ वसुंधरा कुमारी और एसआरएफ इंटरनेशनल कानपुर उत्तर प्रदेश की भावना मिश्रा ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्पा कुमारी ने दिया। राष्ट्रगान के साथ पहले दिन के दोनों सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुए। दो दिसंबर की सुबह नौ बजे से दो सत्रों में सेमिनार होंगे। मौके पर पूरा कॉलेज परिवार उपस्थित था।
Offbeat News: सेमिनार का समापन कल
(Offbeat News) दो दिसंबर को सेमिनार के समापन सत्र के अतिथि विभावि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ बंशीधर प्रसाद रूखैयार, प्रो. डॉ. इनाम नबी सिद्दिकी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग विभावि की प्रो. अर्चना रीना धान और जनजागरण केंद्र के सचिव इंजीनियर संजय कुमार सिंह होंगे। (Offbeat News) वहीं तकनीकी सत्र में प्रो. डॉ रीना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर साईनाथ यूनिवर्सिटी रांची प्रस्तुति देंगी। फिर सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम होगा।
एसआरएफ का सम्मान समारोह आयोजित
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंगंज हजारीबाग में आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार में सोशल रिसर्च फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बतौर विशिष्ट अतिथि विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. डॉ इनाम नबी सिद्दिकी को लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वहीं उज्ज्वल भारत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजय सिंह, गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव मिथिलेश मिश्र, डॉ वसुंधरा कुमारी, डॉ मीरा सिंह, संदीप कुमार सिन्हा, अन्य संस्थानों से डीके ओझा, अलका सिंह, डॉ स्वाति कुमार, रांची की डॉ ज्योति रानी, डॉ रूबी कुमारी, असम की डॉ विजेता श्रीवास्तव, मिती मिश्रा और भावना मिश्रा को सम्मानित किया गया। (Offbeat News) कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से सोशल रिसर्च फाउंडेशन कानपुर के सचिव डॉ राजीव मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़िए…………
यौन शोषण के आरोप में पलामू बालिका गृह के संचालक और महिला कॉउंसलर भेजे गए जेल