जमशेदपुर: कदमा क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक संख्या तीन के पास महावीरी झंडा के साथ शनिवार देर रात अपमान किए जाने की घटना के बाद रविवार देर शाम क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया. इस घटना को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये. एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया गया, जिससे भगदड़ मच गई. दो दिन के तनाव के बाद सोमवार को हालात काबू में हैं. सुरक्षा बलों ने सुबह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक में फ्लैग मार्च किया. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया. इस बीच, पुलिस ने अब तक 60 लोगों को अरेस्ट किया है.
रविवार देर रात इस इलाके में फिर माहौल बिगड़ गया. दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि मामला बिगड़ा तो एक गुट ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके. करीब 8 राउंड फायरिंग भी की. जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. पत्थरबाजी में ट्रैफिक DSP कमल किशोर समेत कई पुलिस वाले घायल हो गए.
जमशेदपुर हिंसा मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, अबतक 57 लोगों की हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी के. विजयशंकर ने बताया कि भाजपा नेता अभय सिंह को रविवार को जमशेदपुर में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अबतक कुल 57 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 120 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.
अब जानते है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार की रात महावीरी झंडा के साथ उपद्रवियों ने अपमान किया. हनुमान मंदिर में हिंदु संगठनों की बैठक हो रही थी. इसी दौरान एक गुट ने मंदिर में बैठक कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. तीन घंटे तक बवाल हुआ.
अब जानिए प्रशासन ने क्या कहा
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है. अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें.
ये भी पढ़िए…..
Balrampur: ग्रामीण और वन विभाग की सतर्कता से बचाई गई सांभर की जान