रांची। मेन रोड स्थित डेली मार्केट की फल मंडी में मंगलवार की रात लगी भीषण आग पर काबू पाने के बाद बुधवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए।
मंगलवार की रात फल मंडी में आग लगने से करीब एक सौ फल और सब्जी की दुकानें जल गई थीं। मामले की जांच करने पुलिस कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बुधवार को एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सैंपल एकत्र किये।
जानकारी के मुताबिक ठंड से बचने के लगी आग से उठी चिंगारी से एक दुकान में आग लगी, जिसके बाद आग ने एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से इस लाइन में करीब 100 से अधिक छोटी-छोटी दुकानें जलकर राख हो गयीं। इससे पूरे मार्केट और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में रात के पौने ग्यारह बजे दमकल की गाड़ी पहुंची। रात एक बजे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़िए………..
सेना के जवान ने माता-पिता को लाठी से पीटा, पेशाब पिलाने का भी लगा आरोप