लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के करकट मोहल्ला के करीब 120 महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिलाओं ने ठगी करने का आरोप करकट मुहल्ला श्मशाद अंसारी व उसकी पत्नी संजीदा बीबी पर लगाया है। इस मामले को लेकर दर्जनों महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
महिलाओं ने बताया कि श्मशाद अंसारी व उसकी पत्नी संजीदा बीबी हम लोगों के पास आई और कहीं की आप लोगों को लोन दिला देंगे। उनके द्वारा बंधन बैंक, भारत बैंक, आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, ग्रामीण कोटा, चेतन इंडिया,उत्कर्ष बैंक, स्पंदना बैंक आदि बैंकों से लोन दिलाया गया। लेकिन लोन की राशि हम लोगों को नहीं मिली।
बैंक द्वारा जब हम लोगों से लोन की राशि की मांग की जाने लगी, तब हम लोगों को मालूम हुआ कि हमारे नाम से लोन भी स्वीकृत हो गई है। इसके बाद हम लोग शमशाद अंसारी व साजिदा बीवी के पास गए तो उन्होंने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। इस मामले को लेकर पूर्व में भी सदर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी को आवेदन दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। नतीजतन महिलाओं ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाय है। महिलाओं ने एसपी से इस मामले में गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
मौके पर नूरजहां, रशीदा बेबी, अश्विना बेबी, फातिमा बीवी, नुसरत परवीन, हिना फिरदौस, असगरी खातून, तबस्सुम बीबी, हिना बीबी, ज़मीना खातून, नोहा बाने ,तरन्नुम खातून, यासमीन गुलनाज, मंजू देवी लाल मुगनी देवी, रशीदा बीबी समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थे।
लोन लेने के बाद महिलाएं हो रही हैं प्रताड़ित
लोन लेने के नाम से ठगी के शिकार हुए कई ऐसे भी महिलाएं शामिल है, जो अपने पति को लोन की जानकारी नहीं दी थी। अचानक उनके घर में बैंक कर्मियों द्वारा लोन चुकाने का दबाव आने लगा तो कई महिलाओं को पति का प्रताड़ना भी सहना पड़ रहा है। कई महिलाओं का कहना है कि इस हरकत से हम लोग के पारिवारिक रिश्ते में खटास भी आने लगा है। कई महिलाओं के तलाक की नौबत आ गई है। समेरुन बीवी से 167000, सहाना परवीन 175000,नुसरत खातून 37000, सेवा बीबी 137000, हिना फिरदोस 64000, नुजहत नाज 165000,सजना बीबी 65000, सजिदा बीबी 120000, जुबेदा बीवी 65000,नसरुद्दीन निशा एक लाख, जमशेदा बीबी 85000, कविजा बीबी 66 हजार, हुसैरा बीवी 115000,समीना बेबी 128000,अनीता देवी 30 हजार, प्रमिला देवी 30 हजार, निर्मला देवी 30,000, मरियम बीबी 111000 रुपए की ठगी की गई है। ऐसी करीब 120 महिलाएं हैं, जिससे करोड़ों रुपए की ठगी की गई है।