बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार की दोपहर कन्हर नदी के किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मछली पकड़ने गया एक युवक अचानक नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और तुरंत तलाश शुरू की। हालांकि अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 14 निवासी काशी भुइयां (32 वर्ष) बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे कन्हर एनीकट के पास मछली मारने गया था। प्रत्यक्षदर्शी वार्ड क्रमांक 8 निवासी सोनू मांझी ने बताया कि, काशी लंबे समय से मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह छटपटाते हुए नदी में गिर गया। तेज बहाव के कारण वह कुछ ही क्षणों में आंखों से ओझल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत रामानुजगंज पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायज़ा लिया। एसडीआरएफ टीम भी शाम को घटनास्थल पर पहुंची और नदी के बहाव क्षेत्र में खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा बढ़ने और पानी की तेज़ धार के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा, ताकि लापता युवक का पता लगाया जा सके। घटना के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग नदी किनारे जुटे हुए हैं।
कन्हर नदी की लहरों में उतरना कभी-कभी मौत से खेलने जैसा होता है। जान जोखिम में डालकर मछली मारना नासमझी और लापरवाही का चरम उदाहरण है। काशी भुइयां की यह घटना एक चेतावनी है कि शौक अगर समझदारी के दायरे से बाहर जाए, तो जानलेवा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़िए………..
फूंक से फरमान, दुआ से निदान… खबर छपते ही झोलाछापों में मचा हड़कंप!