
बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में बुधवार शाम इंद्रावती नदी पर दर्दनाक हादसा हो गया। नदी पार करते समय एक नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे एक ही परिवार के चार लोग लापता हो गए। हादसे में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया।
भैरमगढ़ के पास उसपरी क्षेत्र के झिल्ली घाट पर बुधवार शाम एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नदी में डूबी नाव पर कुल पांच लोग सवार थे, जो साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिसमें सवार चार लोग पानी में लापता हो गए। इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं।
घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी चार लोग तेज बहाव में बह गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। भैरमगढ़ से नगर सैनिकों की टीम मोटरबोट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना की गई और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
भैरमगढ़ के एसडीएम विकास सर्वे ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और स्वास्थ्य अमले को मौके पर भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
वहीं, थाना प्रभारी नाग ने बताया कि पुलिस बल को तुरंत घाट पर तैनात कर दिया गया है और स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है। बीएमओ डॉ. रमेश तिग्गा ने जानकारी दी कि एंबुलेंस और मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
इस बीच क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने भी घटना पर चिंता जताते हुए बताया कि बीजापुर से अतिरिक्त नगर सैनिकों की टीम भेजी गई है और प्रशासन को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण राहत कार्य में चुनौतियां सामने आ रही हैं। देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहने की संभावना है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़िए……..
बलरामपुर में विद्या की आराधना का उल्लास, बसंत पंचमी से पहले सरस्वती प्रतिमाओं की रिकॉर्ड मांग
