खूंटी। जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। तपकारा थाना क्षेत्र के लोहाजिमी जंगल में रविवार को एक जंगली हाथी ने रूगड़ा चुनने गयी पोलो मुंडाइन (55) को कुचलकर मार डाला। वह लोहाजिमी मुखिया टोली की रहने वाली थी।
जानकारी के अनुसार पोलो मुंडाइन अन्य महिलाओं के साथ जंगल के किनारे मवेशी चराने गयी थी। उसी बीच वह जंगल के अंदर रूगड़ा चुनने चली गयी। जंगल के अंदर मौजूद जंगली हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसे उठाकर पटक दिया तथा पैरों से बुरी तरह कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। हाथी ने उसके शव को बुरी तरह क्षत विक्षत कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी गयी। सूचना पाकर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया, मुखिया पुष्पा गुड़िया, कृष्णा बड़ाईक,तपकारा थाना के एएसआई रामजानुल हक, प्रभारी वनपाल नितेश केशरी, वनरक्षी संजय मुंडा, मनोज सिंह, जुनुल होरो, संजय साहू, पीटर पॉल आदि घटनास्थल पहुंचे। वन विभाग द्वारा तत्काल सहायता राशि के तौर पर 20 हजार रुपये मृतक के डवजनों को दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया।
ये भी पढ़िए……….