बलरामपुर। फर्जी अंकसूची तैयार आंगनबाड़ी सहायिका में नौकरी हासिल करने के मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने एक और महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि, फर्जी हस्ताक्षर कर अंकसूची तैयार की थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में आठ आरोपितों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल के मामले में बलरामपुर जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने संज्ञान लिया था और एक जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जांच टीम ने गड़बड़ी मिलने पर शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अब तक इस मामले में आठ आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की जांच के दौरान आरोपित शाहिना परवीन (26 वर्ष) निवासी शंकरगढ़ के द्वारा अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपना हस्ताक्षर कर फर्जी अंकसूची तैयार करना पाए जाने से शाहिना परवीन को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।
ये भी पढ़िए……..
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसे गर्भवती करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार