रांची, ऑफबीट संवाददाता: जैन महिला जागृति, रांची संस्था 2023-25 का गठन हुआ. पूर्व अध्यक्षा रेखा पांड्या एवं मंजुला विनायका के नेतृत्व में आज हुआ. नवनिर्वाचित अध्यक्षा मोनिका ठोल्या, उपाध्यक्ष प्रतिभा बड़जात्या, मंत्री स्मिता पांड्या एवं उप मंत्री एकता बड़जात्या, कोषाध्यक्ष श्वेता छाबड़ा एवं अनुराधा सेठी सांस्कृतिक सचिव सुमन काला पूजा काला एवं मोनिका सोगानी चौकाव्यवस्था, विनीता सेठी साधना बड़जात्या एवं सुनीता सोगानी, प्रचार प्रसार मंत्री रोमा लूहाडिया मानव सेवा कार्य हेतु प्रतिभा बड़जात्या सोनिया छाबड़ा एवं अलका सेठी को नए सत्र के लिए सर्वसम्मति से चुना गया.
जैन महिला जागृति की नई अध्यक्षा मोनिका ठोल्या ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसे पूरी टीम के साथ मिलकर आगे बढ़ाने का कार्य करूंगी. टीम के साथ मानव सेवा धार्मिक कार्य और जरूरतमंद लोगों को जहां और जब भी जरूरत पड़ेगी मेरी पूरी टीम तत्परता के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी. इसके अलावा कई जनहित और लोकहित में भी कार्य किए जाएंगे. इस संस्था को एक नई ऊंचाई पर ले जाना ही हमारा और हमारी टीम का लक्ष्य रहेगा बस इसके लिए आप सबका साथ प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. संस्था की संरक्षिका रेखा पांड्या ने पूरी टीम को बधाई दी और आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम का समापन व धनयवाद ज्ञापन सचिव स्मिता पांड्या ने किया.
ये भी पढ़िए….