बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर में नक्सल संगठन के सदस्यों द्वारा नक्सलवाद को छोड़कर मुख्य धारा में वापस आकर आत्मसमर्पण करने के संबंध में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने इस मामले का खुलासा किया. 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों ने आईईडी और भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है.
आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम
पुलिस के समक्ष 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करके समाज की मुख्य धारा में जुड़कर जिंदगी बिताने का फैसला किया है. अखिलेश उर्फ अजय कोरवा निवासी सामरीपाट, अखिलेश कोरवा उर्फ मिथिलेश निवासी सामरीपाट, जंगली कोरवा उर्फ विक्रम निवासी सामरीपाट, बीरसाय कोरवा निवासी सामरीपाट, दिनेश कोरवा निवासी सामरीपाट, जयप्रकाश कोरवा उर्फ निर्मल निवासी सामरीपाट, झालू कोरवा उर्फ प्रवीण निवासी सामरीपाट, जवाहिर सिंह एवं सुनवा कोरवा निवासी सामरीपाट ने आत्मसमर्पण किया है.
नक्सलियों ने आईईडी और भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है.
ये भी पढ़िए…
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, इन ऑफिशियल पोर्टल पर करें चेक