पटना: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मंगल तालाब के पास तेल गोदाम में भीषण आग लगी है। आग की लपट और धुएं का गुबार काफी ऊंचाई तक उठ रही है। श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित मंगल तालाब के पुरानी टंकी के सामने ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर डटी है। आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची है।
बताया जा रहा है कि राजकुमार नौगरिया का पाम आयल गोदाम में आग लगी है। इस गोदाम में टैंकर से पाम आयल मंगाकर यहां छोटे टीम में पैकिंग का काम होता था। मंगलवार अलसुबह से लगी आग की चपेट में सूत गोदाम भी आ गया है। सुबह में घटना के सामान्य था, जिसके कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर समय से पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब पांच बजे लगी है। पांच घंटे से आग बुझाने की कोशिश हो रही है।हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीम स्थानीय लोगों की मदद से इसपर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग दहशत में हैं। आग इतनी भयावह है कि आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती है। घटनास्थल के आसपास घनी आबादी है।
ये भी पढ़िए….
Koderma: जिला प्रशासन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध: उपायुक्त आदित्य रंजन