कोडरमा, अरुण सूद। समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद हेतु एजेंडे पर समिति के सदस्यों के साथ विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किए। समिति के सदस्यों को पर्यटन के क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही बताया गया कि कोडरमा जिला अंतर्गत पर्यटन विकास हेतु ली गई योजनाओं के कार्य प्रगति पर है और इनके आधारभूत संरचना के विकास के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य भी किये जा रहे हैं। तिलैया डैम के सुंदरीकरण से संबंधित योजना की कार्य प्रगति पर भी चर्चा की गयी और कहा गया कि अधूरे कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
कोडरमा जिले के अधिसूचित विभिन्न पर्यटक स्थल को ग्रेडिंग करने हेतु विभाग से पत्राचार करने का निर्देश जिला पर्यटन पदाधिकारी को दिया गया। पर्यटन के विकास के लिए प्राक्कलन प्राप्त कर विभाग को भेजने का निर्देश उपायुक्त ने जिला पर्यटन पदाधिकारी को दिया। कानूनगो बीघा के पास आम जनों के लिए पार्क का निर्माण करने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यटक स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर दुकान या स्टॉल लगाने का प्राक्कलन तैयार करें साथ ही कहा कि पीपीटी मोड़ राजश्व उत्पन्न कर इन्हें विकास कार्यों में लगाया जाएगा। कोडरमा जिले के ध्वजाधारी धाम के पास दुकान बनाने एवं घोड़सिमर धाम के पास हाट बाजार हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक सभी प्रमुख एवं अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…
Balrampur: अब जिला अस्पताल में भी ‘भारत मां की रसोई’ के तहत निःशुल्क भोजन सेवा शुरू