हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुकुंदगंज में आपसी विवाद में गोली चलने की सूचना आई है। इसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। वहीं मृतक की पहचान मुकुंदगंज निवासी प्रिंस पांडेय के रूप में हुई है और घायल दिलीप राणा का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
होली के दौरान हुआ विवाद, दूसरे दिन चली गोली
बताया जा रहा है कि बुधवार को होली के दौरान विवाद हुआ था। उसके दूसरे दिन यानी गुरुवार को एक युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ हथियार लेकर मुकुंदगंज पहुंचा और गोली चलाने लगा। जब गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। तब चारों भागने लगे। दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि होली के दिन यहां आपसी विवाद हुआ था। उसके बाद पास का ही एक लड़का बाहर से चार युवकों को बुलाकर मुकुंदगंज चौक के पास देर शाम पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। इसमें पास के ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो और एसडीपीओ महेश प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़िए…
Chhattisgarh : पूर्व सांसद सोहन पोटाई कैंसर के खिलाफ हारे जंग, लोकसभा क्षेत्र में शोक की लहर