रांची (विष्णु पाण्डेय) : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. ईडी की टीम ने राजधानी रांची और हजारीबाग में एक साथ 14 ठिकानों पर छापामारी की. इस दौरान हजारीबाग निवासी मो. इजहार अंसारी के घर से 3 करोड़ रुपये कैश बरामद होने की चर्चा है. ईडी के अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कोई भी विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया है. उनका कहना है कि छापे की कार्रवाई खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
मोहम्मद इजहार अंसारी के घर 3 करोड़ रूपए बरामद होने की चर्चा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे हजारीबाग निवासी मोहम्मद इजहार अंसारी के आवास पर छापेमारी की है. ईडी की टीम ने उनके आवास से कई कागजात खंगालने के बाद दिन के करीब ढाई बजे पंजाब नेशनल बैंक समेत दो जगहों से नोट गिनने की मशीन मंगवाई. साथ ही होटल से खाना भी मंगवाया गया. इस दौरान मो. इजहार अंसारी के मिल्लत कॉलोनी आवास से तीन करोड़ रुपए बरामद होने की चर्चा है.
वहीं दूसरी तरफ कोल लिंकेज मामले में ईडी की टीम कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार स्थित ओला हार्डकोक फैक्ट्री में भी छापामारी करने गयी थी. अधिकारियों की टीम सुबह 7 बजे से करीब 1 बजे तक फैक्ट्री के हाते में जमी रही. टीम के साथ सीआरपीएफ वाले भी थे. ईडी के अधिकारियों ने फैक्ट्री के मैनेजर से पूछताछ करते हुए तमाम दस्तावेज खंगाले. जांच पूरी होने के बाद ईडी की टीम लौट गयी.
यहां जानिए कौन है इजहार अंसारी
इजहार अंसारी कोयले का बड़ा कारोबारी है. कई नेताओं और अधिकारियों के साथ इसके रिश्ते हैं. बताया जा रहा है कि हाल में ही इजहार अंसारी ने जमशेदपुर में एक बड़ी पार्टी दी थी. इस पार्टी में राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता भी शामिल हुए थे. अशोक कुमार सिंह को पूजा सिंघल का नजदीकी भी माना जाता है. कोल तस्करी से जुड़े कई कंपनियों के पते पर यह छापेमारी की जा रही है. अशोक सिंह की नियुक्ति जेएसएमडीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी. बताया जाता है कि निलंबित IAS पूजा सिंघल का संरक्षण इन्हें मिला हुआ था.
ये भी पढ़िए….