रांची (विष्णु पांडेय) : राज्य सरकार ने झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबधंन विभाग ने मंगलवार शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। अजय कुमार सिंह इससे पहले झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे। उनके पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी था।
झारखंड के पूर्व डीजीपी और 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा 11 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्होंने उसी दिन अपना इस्तीफा दे दिया था। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद से ही डीजीपी का पद रिक्त था। नए डीजीपी के लिए कई नामों को लेकर कयास लगाया जा रहा था। मंगलवार शाम कयासों पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने अजय कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगा दी।
बता दें कि डीजीपी पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार से भेजी गई आईपीएस अधिकारियों की सूची में से तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल राज्य सरकार को भेजा था। इन अधिकारियों में 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह व 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा शामिल थे। अजय भटनागर सीबीआई में संयुक्त निदेशक व अनिल पाल्टा वर्तमान में डीजी रेल हैं। इन तीनों नामों में राज्य सरकार ने अजय कुमार सिंह के नाम का चयन डीजीपी पद के लिए किया।
ये भी पढ़िए…..