हजारीबाग : सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पीएफएमएस (द पब्लिक फाइनांसियल मैनेजमेंट सिस्टम) में खराबी आने से जिले के कई विद्यालयों को राशि नहीं मिल रही है. कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने इस आशय की जानकारी संबंधित बीइइओ को दी है. इनमें राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरी बड़कागांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौंसी बादम बड़कागांव, राजकीय मध्य विद्यालय गोंदलपुरा बड़कागांव समेत कई विद्यालय शामिल हैं.
पीएफएमएस सिस्टम खराब रहने के कारण राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है. ऐसे में सत्र 2021-22 की विद्यालय अनुदान राशि, पोशाक और खेल सामग्रियों की राशि उपलब्ध नहीं होने से प्रधानाध्यापक परेशान हैं. प्रधानाध्यापकों ने बीइइओ से सिस्टम सुधरवाने या वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.
ये भी पढ़िए….