हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के राजनीतिशास्त्र विभाग में शनिवार को आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में भावनाओं का ज्वार फूट पड़ा. मौका था 37 साल की बेदाग सेवा देनेवाले राजनीतिशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि मुश्किलों से परेशान न हों, परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करें. यही लगन, धैर्य, सहनशीलता और समर्पण व्यक्ति को मंजिल तक पहुंचाता है.
उन्होंने वीसी डॉ मुकुल नारायण देव समेत सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, सहकर्मियों और विद्यार्थियों के स्नेह के प्रति आभार जताया. इस मौके पर विभाग की ओर से उन्हें विभागाध्यक्ष डॉ रीता कुमारी ने शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंटकर सम्मानित किया. विद्यार्थियों ने भी उन्हें कई सौगात दी. इस अवसर पर डॉ प्रमोद ने भी हजारीबाग के प्रथम निर्वाचित सांसद और अपने दादाजी बाबू रामनारायण सिंह की लिखी पुस्तक स्वराज्य लुट गया वितरित किया.
कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार पाठक, डॉ अजय बहादुर, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ बीपी सिंह, डॉ केदार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता, एमएड के डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ अखिलेश्वर पाठक, डॉ नकुल पांडेय, पत्रकार डॉ प्रसन्न, मुरारी सिंह, अमरनाथ पाठक, शोधार्थी प्रीति भारद्वाज, अंजलि जीतेश आदि ने डॉ प्रमोद कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व की गाथा बयां की. मंच संचालन प्रिया कुमारी ने किया. मौके पर मनोज कुमार पांडेय, पंकज कुमार, श्वेता कुमारी, नवीन भारद्वाज, अमित वर्मा, आरजू परवीन, कैलाश कुमार, स्वाति कुमारी आदि ने गीत-संगीत और वक्तव्य के माध्यम से डॉ प्रमोद कुमार का चरित्र चित्रण किया.
ये भी पढ़िए…..