कांकसा : उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल तक ब्राउन सुगर जैसे मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही थी। पश्चिम बंगाल के एसटीएफ ने पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत कांकसा थाना क्षेत्र के बासकोपा टोल प्लाजा के पास बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक ब्राउन शुगर का कच्चा माल और केमिकल समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कच्चे माल की कीमत 50 करोड़ के करीब
बरामद ब्राउन शुगर के कच्चे माल की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस के मुताबिक ट्रक उत्तर प्रदेश से बंगाल आ रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में दो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के पलासी के रहने वाले हैं जबकि दो लोगों में एक ट्रक का चालक और दूसरा खलासी है।
किस गिरोह का हाथ, कौन – कौन है शामिल एसटीएफ की जांच जारी
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश से आया ये ट्रक ब्राउन शुगर का कच्चा माल उतारकर नदिया ले जाने के फिराक में तस्कर था। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ को इसकी भनक मिल गयी। जिसके बाद कच्चा माल समेत तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा ये माल उत्तर प्रदेश के किस जिले से आ रहा था और बंगाल में कहां-कहां सप्लाई किया जाने वाला था, क्या झारखंड और बिहार के तस्कर की भी इसमें संलिप्तता है। इन सब सवालों को लेकर एसटीएफ जांच में जुटी है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि एसटीएफ और कांकसा पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बनाने का कच्चा माल जब्त किया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त माल में चार बस्ते मौजूद एक क्विटल ब्राउन शुगर बनाने का डस्ट और दो बैरल केमिकल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़िए…..
हंसिका-सोहेल की वेडिंग वीडियो OTT पर होगी स्ट्रीम, लव शादी ड्रामा शो का नाम