हजारीबाग : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, एसबीएम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, प्राक्तनी एसोसिएशन और विवेकानंद सेंट्रल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ब्लड बैंक और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से लगे रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसपी मनोज रतन चौथे ने फीता काटकर किया. शिविर में उन्होंने रक्तदान किया. उसके बाद संस्थान के प्राचार्य डॉ समाप्ति पाल, अपोलीना बाखला, अजय कुमार, बबलू राव, शशिकांत पाठक, सुशील, आकांक्षा, श्रीधर गुप्ता समेत 30 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया.
इस मौके पर एसपी महोदय ने अपने संबोधन में संस्थान के आदर्श स्वामी विवेकानंद के बारे में कहा कि भारत और विश्व पटल पर उन्होंने जो अपना विचार दिया है, वह अतुल्य है. लोगों के बीच रक्तदान के बारे में विभिन्न भ्रांतियां हैं. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है. इससे पहले परिसर से एक शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसे संस्थान के संस्थापक स्वामी तपानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रक्तदान के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त श्रद्धालुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार, टेक्निशियन मोकिम अख्तर, पूनम कुजूर, शीला कुमारी, उदय कुमार, गोपाल प्रसाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में नीरज पासवान, समाजसेवी तापस चक्रवर्ती, प्राक्तनि एसोसिएशन के सदस्य शमशेर आलम, डॉ शशिकांत यादव, उप प्राचार्य परीक्षित लायक, आंचल कुमार, ज्योति कुमारी, विवेकानंद पांडे, चिंटू वर्मा, शामली सलकर, प्रीतेश कुमार, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डीके यादव, सुमित कुमार दूबे, एनएसएस के संघ सेवक के अतिरिक्त सभी प्राध्यापक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.
ये भी पढ़िए….
विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती