हजारीबाग : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चुरचू इकाई हजारीबाग की बैठक डेमोटांड़ स्थित सामुदायिक भवन में जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें चुरचू प्रखंड इकाई का चुनाव किया गया. बैठक में चर्चाओं के पश्चात सर्वसम्मति से पर्यवेक्षक की सहमति से कार्यकारिणी की घोषणा की गई. इसमें चुरचू प्रखंड अध्यक्ष उषा कुमारी और सचिव मुकेश कुमार बनाए गए.
संयोजक ज्योति कुमार दास, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष प्रेमचंद महतो एवं पारसनाथ महतो, प्रवक्ता कलावती देवी, संगठन सचिव विपिन कुमार राय, संरक्षक मंडल में राजेश्वर राम एवं राजेन्द्र प्रजापति को चुना गया. कार्यकारिणी सदस्य में पुष्पलता कुमारी, जोहरा फातमा और संगीता कुमारी चयनित की गईं. सभी नवचयनित इकाई के पदधारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
कुमार सत्यपाल ने कहा कि शिक्षक हित में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर त्वरित रूप करने के लिए संगठन का सहयोग सदैव रहेगा. मनोज कुमार सभी शिक्षकों को अपनी समस्याओं को प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर किस प्रकार रखना है, उसका निराकरण कैसे हो इस विषय पर विस्तृत रूप से बताएं. मंच संचालन ललित नारायण तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन पुष्पलता ने किया.
इस बैठक में जिला कार्यकारिणी से राजीव झा, ललित नारायण तिवारी, रोहिताश्व नायक, तारकेश्वर सिंह, राजेश्वर राम, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़िए……
प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध, भाषण और क्विज