हजारीबाग : प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, भाषण और क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका डॉ. शिखा खाखा ने करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी जी के अनमोल वचन उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए को आत्मसात कर जीवन में सफलता प्राप्त करें.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ऐसी शिक्षा की बात करते हैं जिससे चरित्र का निर्माण हो. वही छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण में स्वामी जी के कहे गए अनमोल विचारों को अपने शब्दों से उदगार कर उपस्थित सहपाठियों में जोश भर दिया। निबंध, भाषण और क्विज के सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल और फलदार पौधे देकर सम्मानित किया गया.
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जैनब प्रवीण, द्वितीय गोसिया नाज और तृतीय मिली कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम संतोषी कुमारी, द्वितीय नगीना कुमारी और तृतीय स्थान कोमल कुमारी का रहा. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम धीरज साव, द्वितीय राजनंदनी और तृतीय आर्यन कुमार का रहा. कार्यक्रम के समापन की घोषणा वरीय शिक्षक विजय मसीह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक उत्तम सिंह, जाहिदा बानो, महेंद्र प्रसाद, सदा सदफ, उषा रानी महतो, श्वेता बाला, अशोक कुमार, डॉ विकास सिंह, सनोज कुमार, कुमार गौरव, नीतू कुमारी, फरहीन कोसर के अलावा सभी बीएड प्रशिक्षु और शिक्षकेतर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.
ये भी पढ़िए…..
केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई: भ्रामक जानकारी देने वाले यूट्यूब चैनलों को किया गया बैन; जानिए…..