धनबाद : अमेरिका से आया एक छात्र अपने साथ कोरोना संक्रमण लेकर लौटा है। छात्र के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। उसके साथ दूसरे छात्र की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। धनबाद के ISM में यह मामला सामने आया है जिससे छात्र और शिक्षक भी परेशान है। अगर यह संक्रमण का नया वैरिएंट हुआ तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। कोरोना संक्रमित छात्र अमेरिका के शिकागो से आया है।
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा सैंपल
इस मामले पर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने कहा, एक छात्र जो शिकागो से आया था, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. आगे की जांच के लिए उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा। उसे अलग से रखा गया है। वह राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचा था।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी नही हुई जांच
छात्र एक जनवरी को शिकागो से नयी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी जांच नहीं हुई। चार जनवरी को एक अन्य छात्र के साथ वह राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचा और यहां से आइआइटी आइएसएम गया. आइआइटी आइएसएम में पहले से ही एक आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है, जहां बाहर से आने वाले छात्रों को पहले रखा जाता है। दोनों छात्रों के सैंपल की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी. जांच में शिकागो से आने वाला छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया।
दिल्ली से धनबाद ट्रेन से पहुंचा था छात्र
अमिरेका से आये छात्र के संक्रमित होने के बाद जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बोगी नंबर, बर्थ नंबर सहित पूरी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। राज्य में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है एक बार फिर लोगों से कोरोना से बचाव के लिए अपनाये जाने वाले नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी है।
ये भी पढ़िए……