हजारीबाग : अक्सर सुर्खियों में रहने वाला डीएसई कार्यालय इस बार पेंशन भुगतान के मामले में तमाशबीन बना हुआ है. सेवानिवृत्ति के बाद आठ वर्षों तक एक शिक्षक कृष्णा कुमारी को पेंशन नहीं दी गई है. इस पर गंभीर टिप्पणी करते हुए आरडीडीई सुमनलता टोपनो बलिहार ने कहा है कि किसी सेवानिवृत्त कर्मी को पेंशन नहीं दिया जाना, मानवता पर प्रश्नचिह्न है. सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का भुगतान न किया जाना सरकार के निर्देशों का भी उल्लंघन है.
झारखंड इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षिका कृष्णा कुमारी का पेंशन भुगतान पिछले आठ वर्षों से लंबित है. सेवानिवृत्त शिक्षिका पूरी तरह से अस्वस्थ और निःशक्त हैं. इस मामले पर उन्होंने आरडीडीई को ई-मेल भेज कर सवाल उठाया था. आरडीडीई ने इसे दुःखद और चिंतनीय विषय बताते हुए डीएसई को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया है. साथ ही जिस स्तर से भी इसमें देरी हुई, उसके विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़िए….