हजारीबाग : उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में बन रहे ब्लड बैंक भवन का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद जिला अभियंता, सिविल सर्जन, चिकित्सकों को उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने भवन के मुआयना के क्रम में नवनिर्माणाधीन ब्लड बैंक भवन में मरीजों की सुविधाओं के लिए बने वेटिंग रूम, शौचालय, डिस्पैच रूम, डोनर रूम, लैब, सीसीटीवी, प्लाज्मा सेपरेटर रूम, लिफ्ट आदि सुविधाओं का जायज़ा लिया. उन्होने निर्माण संबंधी आवश्यक सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की.
उन्होंने मौजूद जिला परिषद के अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण का कार्य गुणवत्ता का ख्याल रखें तथा जो डीपीआर भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं, उन मानकों के आधार पर ही ब्लड बैंक का निर्माण हो.
निरीक्षण क्रम में मौजूद डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने भी भवन निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले टाइल्स, बिजली उपकरण, जनरेटर की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए.
मौके पर उपायुक्त ने डीएमएफडी मद से सदर अस्पताल परिसर में बन रहे कैंटीन का भी निरीक्षण किया. उन्होने कैंटीन में पर्याप्त मात्रा में रोशनी तथा वेंटिलेशन की सुविधा नहीं होने पर नाराजगी जताई. उन्होने अभियंता से कैंटीन को हवादार बनाने के लिए तत्काल खिड़की की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़िए……
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार पूजा करने पहुंचे मां छिन्नमस्तिका मंदिर