हजारीबाग : अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे के राँची प्रवास के दौरान हज़ारीबाग फुटबाल संघ से जुड़ी रूचि कुजूर ने एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे से रेडिसन ब्लू होटल में मुलाक़ात किया और झारखण्ड के धरती में स्वागत किया। इस अवसर पर फुटबाल महासंघ के महासचिव प्रभाकर साझी और कमिटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। रूचि कुजूर ने सर्वप्रथम अध्यक्ष और सभी सदस्यों का फूल गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया, तत्पश्चात रूचि कुजूर झारखण्ड फुटबाल विशेषकर हज़ारीबाग फुटबाल खेल की समस्यायों से अवगत कराया रूचि कुजूर ने बताया कि हज़ारीबाग में कई वर्षो से नियमित तौर पर जिला लीग प्रतियोगिता नहीं हो पा रहा है साथ में ज़िला फुटबाल संघ का चुनाव काफ़ी दिनों से नहीं हो पा रहा है पदाधिकारी कई वर्षो से जमे हुए हैं उनमे उदासीनता आ गई हैं सक्रिय लोग को काम करने का मौका नहीं दिया जाता है।
खिलाड़ी लीग के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते हैं रूचि कुजूर ने बताया मेरे प्रयास से पिछले वर्ष हज़ारीबाग का एक खिलाडी संतोष ट्रॉफी में खेल पाया जो हज़ारीबाग के लिए इतिहास है। कल्याण चौबे ने बताया कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और महासंघ की नियमावली और सविधान भी बनने की प्रक्रिया में है तत्पश्चात अग्रतर उचित कार्यवाही होगी। रूचि कुजूर ने बताया कि हज़ारीबाग ऐथलेटीक संघ की पदेन अध्यक्ष हज़ारीबाग उपायूक्त हैं उनसे से मिलकर वस्तुस्थिति बताने का काम करेंगी और जल्द से जल्द फुटबाल संघ का चुनाव कराने का आग्रह करुँगी।
ये भी पढ़े……
जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल…श्रद्धा और भक्ति से मना सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव