हजारीबाग : मुन्ना देवी प्रकरण में पेंशन फॉर्म के दो सेट गायब कर दिए गए. वहीं डीएसई ऑफिस में संचिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरजेडीई कार्यालय में हुई सुनवाई में भी इस प्रकरण की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीइओ से लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता के सचिव तक पत्राचार कर संबंधित लिपिक भारत भूषण पर प्राथमिकी की मांग की गई है. संघ के जिला प्रधान सचिव कुमार सत्यपाल ने पत्र में लिखा है कि मुन्ना देवी की ओर से पेंशन के लिए व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी (डीडीओ) की ओर से तीन सेट में पेंशन प्रपत्र जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा करवाया गया था, पर दो सेट गायब हो गए. इसकी पुष्टि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) की ओर से की गई सुनवाई में हो चुकी है.
तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से पेंशन प्रकरण में सुनवाई की गई थी. इसमें मुन्ना देवी को भी बुलाया गया था, इस सुनवाई का उल्लेख संबंधित संचिका में नहीं है. वहीं इस प्रकरण में उपायुक्त की ओर से दिए गए निर्देश का भी उल्लेख संचिका में नहीं था. इस संचिका में छेड़छाड़ की गई है. संचिका में दूसरे पक्ष को लाभ पहुंचाने की नीयत से अपुष्ट व अप्रमाणिक तथ्यों का उल्लेख किया गया है. ई-सर्विस बुक सत्यापित किए बिना उसका उल्लेख किया गया. इस संचिका का प्रभारी भारत भूषण हैं और वही कस्टोडियन हैं. संघ ने लिखा है कि भारत भूषण पेंशन प्रकरण में पिक एंड चूज की नीति अपनाते हैं और कई लोगों के मामले को महीनों ही नहीं वर्षों तक लटकाए रखते हैं. यह पत्र आरजेडीई, आयुक्त और प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भी लिखा गया है और संबंधित लिपिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
इसे भी पढ़े…..
बिहार: ट्रेन के इंजन से शराब की बड़ी खेप जब्त, पढ़िए पूरी रिपोर्ट