हजारीबाग : आजसू पार्टी कार्यालय हजारीबाग में रविवार को शहीद निर्मल महतो की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजसू के संस्थापक शहीद निर्मल महतो के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू पार्टी के महानगर अध्यक्ष आफताब आलम ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि जुल्म, अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ अनवरत संघर्ष करनेवाले वीर शहीद निर्मल महतो का नाम झारखंड के वजूद से जुड़ा है. निर्मल दा का एक ही सपना था कि अपना अलग झारखंड राज्य हो ताकि यहां रहने वाले लोगों को शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जा सके. उन्होंने अलग राज्य की लड़ाई के लिए युवाओं को लामबंद कर जो अलख जगाई थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता. हजारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ही शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाएंगे. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की तरफ झारखंड के सभी युवा उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. झारखंडी जनता को मान सम्मान और उनका उचित अधिकार के लिए आजसू पार्टी दृढ़ सकल्पित है.
शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य आनन्द सिंह, केन्द्रीय सदस्य विजय वर्मा, महिला मोर्चा की केन्द्रीय सचिव संगीता बरला, महिला जिला अध्यक्ष सुहानी एक्का, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष आफताब आलम, उमर फ़ारूक़, मोहम्मद कलाम खान, प्रमोद कुमार वर्मा, अविनाश कुमार पिंकू, सूरज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.