हजारीबाग : जिले के प्रतिष्ठित जैक एंड जिल स्कूल सिंघानी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सतरंगी छटा बिखेरते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेडियो के कार्यक्रम प्रधान अमिताभ कुमार ने बच्चों से कहा कि विफलता ही सफलता की राह दिखाती है. इसलिए विफलता से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. यही राह हमें मंजिल तक पहुंचाती है. फिर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में स्कूल की निदेशक सुरोभि रॉय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रतिबद्ध है. इस प्रकार के कार्यक्रम स्कूल में सदैव होते रहेंगे. स्कूल के सचिव सह प्रबंधक मिथिलेश कुमार खेल-कूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन में विद्यार्थियों की सहभागिता निश्चित करने का प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से संपन्न हुए इंटर स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जैक एंड जिल के विद्यार्थियों ने अपना दमखम दिखाया और कई पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. प्राचार्य श्यामल कुमार ने भी बच्चों की हौसलाआफजाई की. उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
विद्यालय के विद्यार्थियों नें बैंड के साथ मार्च-पास्ट कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के आरंभ में गणपति वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी. खेल-कूद में रिले रेस, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, सूई-धागा रेस, गोला फेंक, लांग जंप, हाई जंप, फ्राग रेस, गोली-चम्मच रेस, बैलेंस रेस, मैथ्स रेस, कंगारू रेस, थ्रीलेग रेस, बोरा रेस, आलू रेस के अलावा छोटे बच्चों के लिए गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, जलेबी रेस, आटा और टॉफी रेस, 50 मीटर रेस आदि का आयोजन किया गया. इसे अभिभावकों ने खूब पसंद किया. विजेता बच्चों को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के हैप्पी इंडिग में मशहूर सिंगर स्व. बप्पी लाहिरी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गाए कुछ गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल के प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. समारोह के सफल संचालन में विद्यालय की शिक्षिका लक्की चौधरी, विद्यार्थी सत्यम एवं सुधांशु की बेहतर भूमिका रही. इस पूरे कार्यक्रम को विद्यालय के अमित कुमार, अमित कुमार झा, सुशांत कुमार, अभिषेक भूषण, देबाशीष घोष, दीपक कुमार, रोहित रंजन, मनीष कुमार, तौकीर आलम, सुमित श्रीवास्तव, उपेन्द्र कुमार, सुकन्या भट्टाचार्या, प्रगति कुमारी, अनुराधा प्रसाद, नीलम कुमारी, सुमित्रा कुमारी, सुदिप्ता पांडे, रिचा, निखत, शिला, अलबर जिशान, शाहिद रजा, मृत्युंजय कुमार, बसंत कुमार, देव विस्वास एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व ऑफिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.