हजारीबाग : हॉक्सा के पूर्व छात्रों का संगठन का दो दिवसीय रियूनियन समारोह संपन्न होने के बाद सभी यादों को संजोये वापस लौट गए। देश-विदेश से आए सभी छात्रों ने अपने जीवन की पुरानी यादें ताजा की। कई हॉक्सा छात्र तो अपने-अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए। इस बार का यह मिलन समारोह रियूनियन में नौ बैच को स्कूल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
इस बार स्कूल के द्वारा सम्मानित होने वाले बैच 1971, 1972, 1980, 1981, 1982, 1995, 1996, 1997 थे। हॉक्सा के प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि सभी छात्रों ने अगले साल फिर मिलने और सोशल मीडिया पर संबंध स्थापित रखने का वादा किया। सभी आए छात्रों ने कैनहरी पहाड़ व झील पर जाकर वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया। देश-विदेश से आए सभी लोगों ने स्कूल परिसर के वातावरण में खो गए और अपने पुराने छात्रों के जीवन की यादें ताजा की।
स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर, उप प्राचार्य फादर रंजीत, देवद्रत व हॉक्सा परिवार की ओर से अध्यक्ष रिंकू वर्मा, उपाध्यक्ष धीरज जैन, सचिव राहुल जैन, प्रवक्ता विजय जैन, सुमन जायसवाल, सुनील वर्मा, आशीष निधि, व गवर्निंग काउंसिल के मेंबर ने सभी को विदाई दी।कार्यक्रम का संचालन गवर्निंग काउंसिल के राजीव जैन व वोट ऑफ थैंक्स उपसचिव सुमन जायसवाल ने दिया।