चौपारण : जिले के चौपारण स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया की सूरत जल्द संवरेगी. यहां विभागीय सूची के निर्देश के आलोक में गुरुवार को निरीक्षण में गए डीएसई संतोष गुप्ता बच्चों की उपस्थिति देख गदगद हो उठे. उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे कुशाग्र बुद्धि के हैं, जरूरत है उनका हौसला बढ़ाने की. डीएसई ने बताया कि स्कूल में 743 बच्चे हैं और शिक्षक महज छह. वहीं आठ कमरों में उन्हें पढ़ाई करने में थोड़ी असुविधाएं होती हैं. स्कूल का अतिरिक्त भवन निर्माण हो रहा है. उसके बाद कमरों की परेशानी दूर हो जाएगी. स्कूल में चार टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं. जल्द ही विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी. डीएसई ने बताया कि सभी शिक्षा पदाधिकारियों के जिम्मे कम-से-कम 50 विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेवारी सरकार स्तर से दी गई है. निरीक्षण के बाद वहां होनेवाली परेशानियों को दूर करने की बात कही गई है. इसी सिलसिले में उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरसिया चौपारण का निरीक्षण किया. बच्चों से सवाल भी पूछे, जिसका माकूल जवाब भी मिला. उन्होंने शिक्षकों को कई दिशानिर्देश भी दिए हैं ताकि बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी बन सकें.
Trending
- बलरामपुर: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 1.05 लाख का जुर्माना
- सामरी में जय शकुंतला वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा हिंडाल्को के सहयोग से 30 नवंबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
- मतगणना 23 को, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतो की गिनती
- शख्सियत : ‘डॉ प्रवीण कुमार’ हजारीबाग के ‘विलियम शेक्सपियर’
- रांची में 23 को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी, ट्रैफिक रूट में बदलाव
- ईडी ने घुसपैठ मामले में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार आरोपितों को कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल
- बढ़ाने वाली है ठंड, सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ाएगी
- कोडरमा में लापरवाही बरतने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित