चौपारण : जिले के चौपारण स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया की सूरत जल्द संवरेगी. यहां विभागीय सूची के निर्देश के आलोक में गुरुवार को निरीक्षण में गए डीएसई संतोष गुप्ता बच्चों की उपस्थिति देख गदगद हो उठे. उन्होंने बताया कि यहां के बच्चे कुशाग्र बुद्धि के हैं, जरूरत है उनका हौसला बढ़ाने की. डीएसई ने बताया कि स्कूल में 743 बच्चे हैं और शिक्षक महज छह. वहीं आठ कमरों में उन्हें पढ़ाई करने में थोड़ी असुविधाएं होती हैं. स्कूल का अतिरिक्त भवन निर्माण हो रहा है. उसके बाद कमरों की परेशानी दूर हो जाएगी. स्कूल में चार टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं. जल्द ही विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी. डीएसई ने बताया कि सभी शिक्षा पदाधिकारियों के जिम्मे कम-से-कम 50 विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेवारी सरकार स्तर से दी गई है. निरीक्षण के बाद वहां होनेवाली परेशानियों को दूर करने की बात कही गई है. इसी सिलसिले में उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरसिया चौपारण का निरीक्षण किया. बच्चों से सवाल भी पूछे, जिसका माकूल जवाब भी मिला. उन्होंने शिक्षकों को कई दिशानिर्देश भी दिए हैं ताकि बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी बन सकें.
Trending
- भारतीय युवक संघ इस बार कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर का बना रहा पंडाल
- मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के तीन टॉप उग्रवादी ढेर
- एसईआरएमसी ने की रेलवे कर्मचारियों के बोनस ढांचे में बदलाव की मांग
- दशहरा पर्व पर झारखंड में पूर्ण शराबबंदी घोषित करे सरकार : नायक
- पलामू मुठभेड़ में मारे गए मुखदेव पर थे 24 से अधिक मामले दर्ज, लंबे समय से था सुरक्षा बलों के निशाने पर
- झुमरीतिलैया में जेवर साफ करने के बहाने हुई ठगी, लाखों के जेवर लेकर फरार
- बलरामपुर : शराब के नशे में दफ्तर पहुंचा कानूनगो, लड़खड़ा कर गिर पड़ा, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
- झारखंड के सात जिलों में 15 को भारी बारिश होने की आशंका