नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बुधवार सुबह एक 17 साल की छात्रा पर एसिड फेंकने के घटना हुई थी, जिससे राजधानी समेत पूरा देश का दिल दहल गया था। इस मामले में अब पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पता चला है कि आरोपित से छात्रा ने दोस्ती तोड़ ली थी, जिस बात से नाराज होकर उसने तेजाब से हमला किया है।
दिल्ली महिला आयोग ने मामले को लेकर उठाए सवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रशासन पर कई सवाल उठाए है। स्वाति मालीवाल ने एसिड की रिटेल बिक्री के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आयोग की तरफ से बार-बार कहे जाने के बावजूद एसिड की खुदरा बिक्री लगातार होते जा रही है। खुदरा बिक्री पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में दिल्ली में एसिड प्राप्त करना काफी आसान है।
अरविंद केजरीवाल ने भी जताई थी नाराजगी
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सवाल उठाया कि अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? उन्होेंने कहा कि दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है, अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल की बात का समर्थन करते हुए उनके ट्वीट को री-ट्वीट किया।