कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति का बैठक किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत प्राप्त आवंटन से नई योजनाओं का स्वीकृत कर का क्रियान्वयन किया जाना है। ये योजनाएं जो Missing Gap की छोटी-छोटी अत्यावश्यक योजनाएं एंव किसी भी योजना का संपूरक एवं अनुपरक भाग अथवा वृहत सामाजिक आवश्यकता को पूण वाले जनउपयोगी स्वरूप का हो, विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णय पर कार्यवाही की समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में अपूर्ण योजनाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगले दस दिनों के अंदर लंबित योजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा नई योजनाओं के चयन को लेकर समीक्षा किया गया। उपायुक्त महोदय द्वारा पीपीसी सड़क व खेल मैदान निर्माण योजना, मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतगावां व जयनगर के सौंदर्यीकरण, पुलिया निर्माण योजना इत्यादि कई योजनाओं की समीक्षा किया गया। उपायुक्त द्वारा की योजनाओं के क्रियान्वयन पर स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि आमजनों को हित में ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर योजना का चयन करें।
उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में योजना का चयन किया गया है, उन योजनाओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थल निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी खोपलाल राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य मौजूद थे।