रामगढ : रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में 64 बेड के छात्रावास और रामगढ़ महाविद्यालय के पुराने भवन की मरम्मती 2 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से होगी। इसे लेकर गुरुवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर शारदा प्रसाद, महिला कॉलेज की प्राचार्य सरिता सिंह उपस्थित थे।
अतिथियों ने संयुक्त रुप से भूमि पूजन और शिलापट्ट का अनावरण हटाकर विधिवत शिलान्यास किया। इससे पूर्व अतिथियों का भव्य स्वागत गाजे-बाजे के साथ हुआ। विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की लंबे समय से यह मांग रहीं है कि यहां एक छात्रावास का निर्माण कराया जाए। जिससे दूर-दराज के छात्र यहां रह कर अपनी पढ़ाई कर सकें। साथ ही महाविद्यालय के पुराने भवन की मरम्मती की आवश्यकता थी। इसे देखते हुए इस योजना की स्वीकृति कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हूं, आने वाले दिनों में भी महाविद्यालय के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने अपने विधायक मद से एक डीप बोरिंग उपलब्ध कराने की घोषणा की।
कॉलेज का रास्ता आमलोगों को इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए विशेष कदम उठाने का किया आग्रह
शिलान्यास समारोह के दौरान मंच के माध्यम से रामगढ़ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शारदा प्रसाद ने कॉलेज की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। कॉलेज का रास्त आमलोगों के द्वारा इस्तेमाल पर रोक लगाने के साथ चहारदीवारी पर विशेष कदम उठाने का आग्रह किया। ताकि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बिना बाधा के शिक्षा ग्रहण कर सकें।
मौके पर दामोदर महतो, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आभा सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, सुंदर लाल महतो, राजू महतो, सुनील करमाली, शशि करमाली, रमेश रजवार, सुमंत महली, राजा करमाली, राजन करमाली, धनंजय मुंडा, अनिल मुंडा आदि मौजूद थे।