हजारीबाग : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग के अध्यक्ष मो अतिकुज्जमा ने प्राथमिक शिक्षकों के ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्थापना समिति को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, निदेशालय प्राथमिक शिक्षा झारखंड सरकार के पत्रांक 936 (विधि) दिनांक- 14 /11/ 2022 के अलोक में जिले के सभी उपायुक्तों को पत्र निर्गत करते हुए स्पष्ट रूप से इंगित किया है कि प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति सक्षम प्राधिकार है. प्रति वर्ष प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता सूची का प्रकाशन करते हुए वांछित अहर्ता पूरा करने वाले शिक्षकों को पद उपलब्धता की तिथि से वैचारिक रूप से प्रोन्नति दी जानी चाहिए.
सचिव के पत्र के बिन्दु-6 में यह स्पष्ट रूप से अंकित है. ऐसा ही प्राथमिक शिक्षकों के लिए प्रोन्नति नियमावली 1993 में भी उल्लेख है. साथ ही नियमावली के अनुसार प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची का निर्माण एवं प्रकाशन प्रति वर्ष किया जाना अपेक्षित है. वर्ष 2019 एवं 2021 में भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से प्रोन्नति के क्रियान्वयन के लिए पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों को निर्गत किए गए थे. विदित हो कि 2017 के बाद ग्रेड-4 में प्रोन्नति नहीं दी गई है. प्रोन्नति की प्रत्याशा में कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं और कई की मृत्यु भी हो चुकी है. ग्रेड-4 के कई पद रिक्त हैं. इस कारण शिक्षकों में हताशा महसूस हो रही है. साथ ही आरटीई-2009 के प्रावधानों का भी पालन नहीं हो पा रहा है. यहां ध्यातव्य है कि ग्रेड-4 में वित्तीय लाभ योगदान की तिथि से देय होता है.